राहुल गांधी को आज अपने “चोर” वाले बयान को लेकर कोर्ट में सफाई देनी पड़ी. अपनी बात को रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होने किसी का अपमान नही किया था.
कांग्रेस
के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने एक बयान की वजह से आज गुजरात की सेशन कोर्ट
में पेश होना पड़ा. उन्होने ये बयान लोकसभा चुनावे प्रचार के दौरान कहा था. राहुल
गांधी ने कर्नाटक की कोलर रैली के दौरान कहा था कि जिन्होने भी देश का पैसा लूटा उनक
सरनेम मोदी ही क्यों होता है. अपने इस कथन के दौरान उन्होने नीरव मोदी, ललित मोदी भी लिए थे.
राहुल
गांधी के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी ने मोदी उपनाम वाले लोगो का अपमान करना बताया.
गुजरात के एमएलए पूर्णेश मोदी ने आईपीसी की धारा 400-500 के
तहत राहुल गांधी के ऊपर गुजरात की एक अदालत ने मानहानी का केस लगा दिया था. इसी केस
की सुनवाई की वजह से राहुल गांधी को भारत आना पड़ा. इस केस को लेकर अगली सुनवाई 10
दिसम्बर को होगी