देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नये मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं।
इस बीच सोमवार को 39 लाख 27 हजार 154 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया। इस दौरान 1 लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 59 हजार 980 कम होकर 9 लाख 33 हजार 378 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2726 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 77 हजार 031 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 3.09 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।