कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या पूरे विश्व में दो लाख के पार हो गयी है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 2,86,9358 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 201,778 हो गयी है। विश्वभर में अब तक लगभग सात लाख 38 हजार लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित विश्व के पांच शक्तिशाली देश रहे हैं। इन देशों में मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है। इन देशों में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका रहा है जहां कुल 52,782 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 924,576 लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका के बाद इटली में 26,834 लोगों की मौत हुई है वहीं स्पेन में इस बीमारी से मरनों वालों की संख्या 22,902 हो गयी है। फ्रांस और ब्रिटेन में क्रमश: 22,614 और 20319 मौते हुई हैं।