इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है। यहां पर इस वैश्विक महामारी से अब तक 20,465 लोगों की मौत हुई है तथा 1.59 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि देश में अब तक 1.519899 लाख लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के 1984 नये मामले सामने आये हैं और अब देश में इस वायरस से 1.03 लाख लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 27847 लोग अस्पताल में भर्ती है और 3343 लोग सघन निगरानी में रखा गया है। बाकी अन्य होम आईसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि देशभर में रविवार को 431 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई, जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 20,465 हो गई है, जबकि 1677 और लोगों के ठीक होने से इस वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या 35,435 हो गई है।