सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित प्रतियोगित में सत्यम एवं सृजन हाउस ने बाजी मारी
गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर ब्रांच में आयोजित ऑन स्पाट डांस कंपिटीशन में सत्यम एवं सृजन हाउस ने जीत हासिल की। कक्षा नौ से बारहवीं के छात्रों को प्रतिभाग के लिए विषय मौके पर ही बताया गया था। सुझाए गए विषय पर प्रस्तुति के लिए प्रतिभागी टीम को एक घंटे की अवधि दी गई थी। इस आयोजन की खास बात यह रही कि निर्णायक मंडल में शामिल सभी जज स्कूल के ही पुरातन छात्र थे।
जजों में वर्ष 2011 बैच के दिव्य बवेजा, 2017 बैच की श्रृक्ति सेन गुप्ता एवं मानसी मिश्रा तथा 2018 बैच के कृष्ण गौड़ शामिल थे। छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन इतना उम्दा था कि जज भी अपने कदमों पर नियंत्रण नहीं रख पाए और जम कर थिरके। प्रतियोगिता में शिवम् हाउस ने दूसरा एवं सुंदरम हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ. मंगला वैद ने विजेता हाउस को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कविता सरना, रेनू चोपड़ा एवं डॉ. एन.एच. दत्ता आदि समेत स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।