क्रिकेटर दिनेश मोंगिया भाजपा में शामिल

28-12-2021 14:38:52
By : Sanjeev Singh


पंजाब के रहने वाले मशहूर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा के पंडित दीन दयाल मार्ग स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम में मोंगिया को पंजाब में पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत एवं पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम और पंजाब भाजपा के कई नेता मौजूद थे। माना जा रहा है कि भाजपा माेंगिया को राज्य विधानसभा चुनावों में टिकट दे सकती है।

मोंगिया वर्ष 2001 से 2007 के दौरान 6 वर्ष तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे तथा उन्होंने 57 एकदिवसीय मैच खेले जिनमें से गुवाहाटी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक शतक और अन्य मैचों में 4 अर्धशतक लगाये थे। एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 1230 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 विकेट भी लिये थे। वह वर्ष 2003 में विश्व कप क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play