उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी इलाके में हुई मुठभेड़ में कुख्यात गो तस्कर तथा 25000 का इनामी अरमान पुलिस की गोली से घायल हो गया ।
पुलिस ने अरमान समेत उसके साथी अब्बू तलाहा को भी गिरफ्तार कर उसके पास से एक गोवंश, एक देसी तमंचा, गोकशी के उपयोग में आने वाले तीन बड़ा चाकू भी बरामद किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि गुलावठी पुलिस को कल देर रात सूचना मिली की कुछ संदिग्ध एक गो वंश के साथ जा रहे हैं । उनका इरादा गोकशी का प्रतीत हो रहा था । सूचना पर पुलिस ने संदिग्धों को घेर लिया । अपने को घिरा देखकर संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक संदिग्ध पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया ।
पुलिस ने गोली लगने से घायल संदिग्ध वह उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया । घायल की शिनाख्त अरमान, और उसके साथी की अब्बूतलाहा के रूप में हुई । ज्ञर सिंह ने कहा कि अरमान अंतर्जनपदीय कुख्यात गो तस्कर है जिसका मुख्य धंधा गोकशी है। उसके विरुद्ध हापुड़,बुलंदशहर में एक दर्जन से अधिक गोकशी के मामले दर्ज हैं। गुलावठी थाने में उसके खिलाफ पिछले 11 जून हत्या की चेष्टा का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह तभी से फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी पर 25000 रूपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने घायल अरमान को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है।