पुणे स्थित सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शनिवार को अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की पहली डोज ली।
कोविशील्ड ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित है और एसआईआई भारत में इसका निर्माण कर रही है।
अदार पूनावाला ने कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा, “ मेरी कामना है कि इस अभियान में भारत सफल हो। मुझे इस बात का गर्व है कि कोविशील्ड कोरोना के खिलाफ इस ऐतिहासिक जंग का हिस्सा है।”