जॉर्डन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 5,877 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,743 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के कुल 5,877 नए मामलों में से 3,361 मामले देश की राजधानी अम्मान में दर्ज किये गए हैं। इस दौरान कोरोना से 47 और मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 913 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने समेत अन्य सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।