व्हाइट हाउस के दो और प्रेस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले प्रेस सचिव काइले मैकनेनी ने कहा था कि वह कोरोना संक्रमित है लेकिन उन्हें कोई लक्ष्ण नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार प्रिंसिपल सहायक व्हाइट हाउस सचिव चाड गिलमार्टिन भी कोरोना संक्रमित हैं जबकि प्रेस सचिव कैरोलिन लिविट कुछ दिन पहले इस महामारी की चपेट में आए थे।
पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहायक होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी इस वायरस की चपेट में आए थे। श्री ट्रंप को इलाज के लिए वाल्टर रीड मिलेट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।