विश्व के अधिकतर (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 69,465 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1,274,022 लोग इससे संक्रमित हैं हालाँकि अब तक 264,807 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी फैलता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों पर नज़र डालें तो देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 4,289 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 118 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं अब तक कुछ 328 लोग ठीक हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र रह चुके चीन में अब तक 82526 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3330 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 305,717 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके बाद कोरोना की सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन में है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब तक 15,362 पहुंच चुकी है, जबकि 1,24,632 लोग अब तक इससे संक्रमित हुए हैं। वही स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 11,744 पहुंच गया है जबकि 124,736 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। फ्रांस में इस वैश्विक महामारी के कारण अब तक 7,560 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 89,953 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 41,903 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 4,313 लोगों की मृत्यु हुई है।