दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शनिवार से देश भर में शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने यह बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीनों में देश से कोरोना की महामारी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपोलो अस्पताल जाकर वहां अस्पताल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण दिल्ली में शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। अपोलो अस्पताल को ही दक्षिण दिल्ली में कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का केंद्र बनाया गया है।
इस अवसर पर बिधूड़ी ने कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और तमाम मेडिकल स्टाफ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया और उनकी जान बचाई और अब भी वे इस चुनौती का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि सबसे पहले इनको ही वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कल से शुरू हो रहे वैक्सिनेशन अभियान में शामिल सभी डॉक्टरों, नर्सों, अन्य मेडिकल स्टाफ तथा अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं तथा बेहतरीन इंतजामों के लिए अस्पताल प्रबंधन का भी धन्यवाद किया।