मोरक्को में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इसके मामले बढ़कर 7601 पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि देश में 97 और लोग स्वस्थ्य हुए हैं और यहां कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4978 पहुंच गयी है।
मोरक्को में कोरोना से अब तक 202 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि मोरक्को ने देशभर में लागू स्टेट ऑफ हेल्थ इमेंरजेंसी को 10 जून तक बढ़ा दिया है।