कोराेना मामले फिर बढ़े , सक्रिय मामलों में कमी बरकरार

09-12-2020 12:22:11
By : Sanjeev Singh


पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले फिर बढ़े हैं लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी बरकरार रही।

 

गत 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे और मंगलवार को यह संख्या 26,567 रही लेकिन बुधवार को यह फिर 30 हजार को पार कर गयी1।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,080 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.35 लाख हो गये। इस दौरान 36,635 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.15 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 4957 की कमी से 3.78 रह गये हैं। इसी अवधि में 402 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,360 हो गया है।

 

देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.66 और सक्रिय मामलों की दर 3.89 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 6365 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 2392 कम हुए जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 53 रही। राज्य में सक्रिय मामले अब 74,460 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,827 हो गया है, वहीं अभी तक 17.37 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 176 कम होकर 22,310 रह गयी। यहां अब तक 9763 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.65 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। 

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 358 घटकर 21,374 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7967 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.28 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2624, राजस्थान में 2468, जम्मू-कश्मीर में 1761, उत्तराखंड में 1307, असम में 997, झारखंड में 988, हिमाचल प्रदेश में 753, गोवा में 701, पुड्डुचेरी में 615, त्रिपुरा में 373, मणिपुर में 311, चंडीगढ़ में 296, लद्दाख में 122, मेघालय में 122, सिक्किम में 117, नागालैंड में 67, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

  

Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play