देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है और पिछले 24 घंटों के दौरान 23 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गये हैं। जो बुधवार के 18,870 नए मामलों से अधिक रहा।
इस बीच देश में बुधवार को 65 लाख 34 हजार 306 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,529 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख 99 हजार 880 हो गया है। इसी दौरान 28,718 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 हो गयी है। सक्रिय मामले 5,500 घटकर 2 लाख 77 हजार 020 रह गये हैं। वहीं 311 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,062 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.85 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 5,856 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 1,44,075 रह गयी है। वहीं 17,862 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 44,95,904 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 155 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24965 हो गयी है।