उत्तर प्रदेश के एटा में कोरोना संक्रमित तीन मरीज मिलने के बाद चौकन्ना जिला प्रशासन ने रविवार देर रात दो गावों को सील कर सैनीटाइजेशन की कार्यवाही को अंजाम दिया।
जिला अधिकारी सुखलाल भारती और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रात में ही किया कोरोना प्रभावित गांव ओरनी और गनेशपुर का निरीक्षण किया। दोनो गावों को हॉट स्पॉट बनाया गया है और पूरी तरह सील किया गया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि इन दो गावों में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। मरीजो के परिजनों और उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि दोनो गावों को सेनिटाइज करने करने के साथ ही बेरीकेडिंग लगाने का काम देर रात तक चल रहा था। दोनो गावों में मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए है और लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं।