अरुणाचल प्रदेश में दिल्ली से लौटे एक 30 वर्षीय छात्र के रविवार को वैश्चिक महामारी कोरोना 'कोविड 19' से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी। राज्य में कोरोना वायरस के यह दूसरा मामला है।
राज्य स्वास्थ विभाग के सचिव पी प्रतिभान ने यूनीवार्ता को बताया कि दिल्ली से लौटे एक 30 वर्षीय छात्र की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र को पहले से ही क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था जिसके बाद अब उसे कोविड 19 केयर केंद्र में स्थांतरित कर दिया गया है।
वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी ने कहा, "संक्रमित छात्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने जैसे कोई लक्षण सामने नहीं आये थे।"
उल्लेखनीय है अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पिछले महीने एक व्यक्ति के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी जिसके बाद वह ठीक हो गया था।