बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 में दर्शकों को कॉमेडी का फुलडोज देखने को मिलेगा।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे कुली नं 1 के को-स्टार्स के साथ नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में जावेद जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव, साहिल वैद्य जैसे सितारों को देखा जा सकता है। इस फोटो में वरुण धवन भी मौजूद हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट को देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में काफी कॉमेडी देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि वरुण धवन की यह फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कुली नं 1 का ही रीमेक है। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को भी वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था। वरुण की फिल्म कुली नं 1 को मई माह में रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा हो नहीं सका है।