राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री कम,चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रही।
कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आसपास दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम रहा। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण कम से कम 27 ट्रेनें देरी से चलीं।
दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के अनुसार, सापेक्ष आर्द्रता 89.10 प्रतिशत आंकी गयी तथा हवा दक्षिण पूर्व दिशा में एक मीटर प्रति सेकंड की गति से चल रही थी।
एक दिन पहले अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है जबकि शनिवार को भी इसी तरह के हालात बने रहने के आसार हैं।