लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का प्रमुख बनाने के पार्टी सांसदों के प्रस्ताव को मंजूरी देने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा उन्हें (पासवान को) संसदीय दल का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया है ।
पासवान ने बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी संविधान के अनुसार संसदीय दल के नेता का चुनाव संसदीय बोर्ड करता है। पशुपति कुमार पारस को संसदीय बोर्ड ने नेता नहीं चुना है और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उन्हें दल से बाहर कर दिया है ।
उल्लेखनीय है कि लोजपा के 6 सांसदों में से 4 ने पारस को संसदीय दल का नेता बनाने को लेकर बिरला को पत्र लिखा था। बाद में पारस को नेता नियुक्त कर दिया था।