भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मैसी को पीछे छोड़ दिया है और वह अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के मामले में मैसी को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
छेत्री ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स क़तर 2022 में कल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दूसरे हाफ में 13 मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर भारत को 2-0 से जीत दिलाई। छेत्री के अब 74 गोल हो गए हैं जबकि मैसी के 72 गोल हैं। इस मामले में नंबर एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद छेत्री ने मुस्कराते हुए कहा ,'' मैं गोलों की संख्या को नहीं गिनता। 10 साल बाद जब हम बैठेंगे तो गिनेंगे। ''
भारतीय टीम के प्रमुख कोच इगोर स्टिमैक ने कहा ,''बहुत लोग पूछते हैं कि सुनील कब संन्यास ले रहे हैं । वह मैदान पर बहुत मेहनत करते हैं, हर ट्रेनिंग सत्र में वह अब तक सर्वश्रेष्ठ हैं। वह बहुत अच्छी फिटनेस में हैं और प्रोफेशनलिज्म के साथ काम करते हैं वह ऐसे खेलते हैं मानो 25 साल के हों। ''
आयरन मैन सन्देश झिंगन का कहना है कि सौ साल बाद भी सुनील का नाम याद रखा जाएगा। झिंगन ने कहा कि अब से 100 या 200 साल बाद भी लोग सुनील छेत्री के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा जब तक भारतीय फुटबॉल है लोग उनका नाम याद रखेंगे
गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा,'' मैं हमेशा यह याद दिलाता रहूंगा कि रोनाल्डो और मैसी के बीच में एक खिलाड़ी है और वह मेरे टीम साथी और मेरे कप्तान सुनील छेत्री हैं। इससे उनकी प्रतिबद्धता के बारे में पता चलता है और वह कितनी निरंतरता के साथ एक के बाद एक गोल कर रहे हैं। ''