इंडियन एयरफोर्स के चीता हेलीकॉप्टर में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण गुरूवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी लेडिंग करनी पड़ी।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि हिंडन एयरबेस से गुरुवार सुबह चीता हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को फ्लाईट लेफ्टिनेंट जेएस पान्डेय और एक्वाड्रन लीडर रोहित यादव उडा रहे थे। खेकड़ा के पास पहुंचे थे कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेएस पान्डेय ने सूझ-बूझ के साथ हेलीकॉप्टर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उतार दिया और आला अधिकारियों को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद से दूसरा हेलीकॉप्टर इन्जीनियरों की टीम के साथ एक्सप्रेस वे पर उतरा और तकनीकी खराबी को ठीक किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर वापस उडान भरकर हिडन एयरबेस के लिए रवाना हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहाँ एकत्र हुई भीड को हटाया।