तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कोविड-19 की बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक राव की रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा उनके रक्त जांच की रिपोर्ट भी सामान्य है। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण स्वस्थ घोषित कर दिया।
राव कोरोना संक्रमित होने के बाद गत 19 अप्रैल से ईरावेल्ली स्थित अपने फार्म हाउस में आइसोलेशन पर थे।