यूनान में फाइजर/बायोएनटैक कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल से एलर्जी दुष्प्रभाव होने का मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यूरोपीय संघ की ओर से स्वीकृति प्राप्त फाइजर की वैक्सीन का टीकाकरण रविवार को शुरू किया गया। एथेंस के पांच अस्पतालों में शाम चार बजे तक 471 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी। इनमें एक व्यक्ति को एलर्जी होने की रिपोर्ट मिली , हालांकि इसका उपचार कर दिया गया।
यूनान में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,35,931 मामले सामने आये हैं जबकि 4672 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।