मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के खिलाफ कोरोना संबंधी जारी सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत निर्धारित गाइडलाइन और जिला दंडाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के तहत जैन के पिता बचनलाल जैन की अंतिम यात्रा के समय निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों की भीड़ होने के मामले में जैन के विरुद्ध कोतवाली थाना में कल शाम प्रकरण दर्ज किया गया है।
भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन एवं जिला पंचायत शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन के पिता स्वर्गीय बचनलाल जैन का शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया था। कल दोपहर उनकी अंतिम यात्रा निकली थी, जिसमें भीड़ भाड़ होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।