राजस्थान में अजमेर स्थित राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय के बाहर आज वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 से जुड़े अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर आयोग का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित किया। प्रदर्शनकारियों ने आयोग प्रबंधन से मांग की कि वे वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 जिसमें उच्चतम न्यायालय भी आयोग एवं सरकार को आठ सप्ताह में निपटारे का आदेश दे चुका है लेकिन आयोग अभी भी उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
प्रदर्शनकारी अरांई निवासी शिवराज सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड के बावजूद एक फरवरी से लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है इसलिए मजबूरन उन्हें अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने मांग की कि आयोग शीघ्र समस्त विषयों की प्रतीक्षा एवं पुनर्निरीक्षण सूची जारी करें। उन्होंने कहा कि सोमवार को आयोग के बाहर ही अभ्यर्थी बड़ा प्रर्दशन करेंगे और जरुरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे।