ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान जारी कर कहा, “कोरोना वायरस के लक्षण के बाद प्रधानमंत्री को रविवार शाम से लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था लेकिन प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गयी और मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।”
प्रवक्ता के अनुसार विदेश सचिव डॉमनिक राब को प्रधानमंत्री द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिये कहा गया है जिसे वह अस्पताल में पूरा करने में असमर्थ हैं।