दिल्ली में बर्ड फ़्लू ने दस्तक दे दी है। पिछले दिनों पार्कों में मृत पाये गये कौवौं और बत्तखों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
दिल्ली सरकार के पशु-पालन विभाग ने मरे हुए कौवौं और बत्तखों को जांच के लिये जालंधर की प्रयोगशाला में भेजा था। विभाग से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मरे हुए कौवों और बत्तखों के आठ नमूनों की जांच में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हुई है है। विभाग के मुताबिक संजय झील की बत्तख और मयूर विहार के पार्क के कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया है।
दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ़्लू की आशंका में पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही 10 दिन के लिये बंद कर दिया था और जीवित पक्षियों के राजधानी में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।