बिहार की बेटी ‘साइकल गर्ल’ ज्योति पर बॉलीवुड फिल्मकार विनोद कापड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं।
लॉकडाउन में बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1200 किलोमीटर दूर अपने घर दरभंगा (बिहार) पहुंचने वाली बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तारीफ पूरे देश में हो रही है। ज्योति ने सात दिनों में गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया। विनोद कापड़ी ‘ज्योति’ के उपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। विनोद कापड़ी ने कहा, “फिलहाल मैं पैदल और साइकिल से जाने वाले मजदूरों पर भी शॉर्ट फिल्म बना रहा हूं लेकिन ज्योति पर मैं एक फिल्म बनाने की तैयारी में हूं। इसके लिए मैंने उनके पिता से अनुबंध भी कर लिया है।”
विनोद कापड़ी ने कहा कि ज्योति लाखों लड़कियों के लिए आज प्रेरणा हैं और ऐसे में उन पर फिल्म बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह ज्योति और उनके पिता की कहानी को अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें पिता और पुत्री का संघर्ष है।
गौरतलब है कि बिहार की इस लड़की की चर्चा सात समंदर पार भी होने लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ज्योति कुमारी को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर ज्योति कुमारी की खबर को शेयर किया है और भारतीयों की सहनशीलता को सराहा है।उन्होंने ट्वीट किया कि 15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई। इवांका ने आगे लिखा कि सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।ज्योति के इस साहसिक कदम को देखते हुए भारतीय साइकलिंग फेडरेशन ने उन्हें ट्रायल के लिए दिल्ली बुलाया है।