कलर्स
टीवी के फेमस शो बिग बॉस के कटेन्ट को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.
देश के कई धार्मिक संगठनों ने बिग बॉस पर आरोप लगाया है. इन संगठनों का कहना है कि
ये रियलिटी शो मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता फैला रहा है.
इस शो को लेकर करणी सेना का कहना है किे ये भारतीय कल्चर के खिलाफ है. अगर इसे जारी रखा गया तो ये भारत की आने वाली पी़ढ़ी को बर्बाद कर देगा. करणी सेना इस शो के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक लेटर भी लिखा है जिसके बाद इस मंत्रालय ने प्रसार भारती से इस शो के कटेंन्ट की डिटेल मागी है