बंगलादेश सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन को पांच मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
लोक प्रशासन मंत्रालय के सचिव शेख युसूफ हारुन ने यूनीरवार्ता से इस बात की पुष्टि की। सभी आपातकालीन सेवाओं के वाहन प्रतिबंधों के दायरे से बाहर होंगे।
इससे पहले सरकार ने 26 मार्च से चार अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे बाद में 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। कोरोना वायरस के कारण बंगलादेश में 120 लोगों की मौत हुई है और कुल 3772 मामले सामने आए हैं।