भाजपा ने उत्तर प्रदेश विस चुनाव के लिए 105 उम्मीदवारों की सूची जारी की

15-01-2022 18:32:05
By : Sanjeev Singh


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहले और दूसरे चरण में 113 सीटों पर हाेने वाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 105 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी उम्मीदवारों की इस पहली सूची में मथुरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, आगरा ग्रामीण से पूर्व राज्यपाल और भाजपा उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या , नोएडा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह , शाहजहांपुर से वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना और सरधना से संगीत सोम के जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

पहले चरण में 58 में से 57 और दूसरे चरण में 55 में से 48 उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। भाजपा ने अपने 83 मौजूदा विधायकों में से 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है जबकि 20 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है और 21 नए चेहरों को मौका दिया गया है ।

विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है..

गोरखपुर शहर----- योगी आदित्यनाथ

सिराथू---------------केशव प्रसाद मौर्या

कैराना-------------- मृगांका सिंह

थानाभवन--------- सुरेश राणा

शामली------------ तेजेंद्र सिंह निर्वाल

बुढ़ाना--------------उमेश मल्लिक

चरथवाल---------- सपना कश्यप

पुरकाजी (अज)--- प्रमोद उटवाल

मुजफ्फरनगर----- कपिलदेव अग्रवाल

खतौली------------- विक्रम सैनी

मीरापुर------------- प्रशांत गुर्जर

सिवालखास-------- मनेंद्र पाल सिंह

सरधाना------------- संगीत सोम

हस्तिनापुर(अज)----- दिनेश खटीक

किठौर-----------------सत्यवीर त्यागी

मेरठ कैंट----------- अमित अग्रवाल

मेरठ---------------- कमल दत्त शर्मा

मेरठ दक्षिण-------- सोमेंद्र तोमर

छपरौली------------- सहेंद्र सिंह रमाला

बड़ौत---------------- कृष्णपाल सिंह मलिक (केपी सिंह)

बागपत------------- योगेश धामा

लोनी---------------- नंदकिशोर गुर्जर

मुरादनगर---------- अजीतपाल त्यागी

साहिबाबाद---------- सुनील शर्मा

गाजियाबाद------ अतुल गर्ग

मोदीनगर--------- डॉ रंजू सिवाच

धौलाना------------ धर्मेश तोमर

हापुड़(अज) ------- विजय पाल आड़ती

गढ़मुक्तेश्वर-------- हरेंद्र चौधरी तेवतिया

नोएडा-------------- पंकज सिंह

दादरी------------ तेजपाल सिंह नागर

जेवर-------------- धीरेंद्र सिंह

सिकंद्राबाद-------- लक्ष्मीराज सिंह

बुलंदशहर--------- प्रदीप चौधरी

स्याना------------ देवेंद्र सिंह लोधी

अनुपशहर-------- संजय शर्मा

डिबाई----------- सीपी सिंह

शिकारपुर-------- अनिल शर्मा



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play