देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया
कैम्पेन के तहत दिल्ली बीजेपी ने आज एक ऐसी बस सेवा की शुरूआत की जो फ्री में कैंसर
की जांच करेगी. इस बस में डाक्टर्स की एक पूरी टीम अपने तमाम ससाधनों के साथ मौजूद
होगी.
इस बस सेवा का शुरूआत आज पंडित पंत मार्ग पर दिल्ली
बीजेपी के मुख्यालय से हुई. इसके उद्धाटन के वक्त दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ
नेता बृजेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे. इसके अलावा दिल्ली के तमाम बडे बीजेती नेताओं
की उपस्थिति में इस बस सेवा को शुरू किया गया.
आपको बताते चले कि ये बस सेवा दिल्ली के समस्त 11 जिलों और 70 विधानसभाओं को कवर
करेंगी. इस दौरान कोई भी इन्सान अपना पंजीकरण करवाकर इस सेवा का लाभ ले सकता है. पंजीकरण
करने वाले नागरिक की जांच अगर पॉजीटिव आती है तो उसे अस्पताल में एडमिड भी करवाया
जायेगा.
दिल्ली में ये बस सेवा बीजेपी चिकित्सा प्रकोप, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और आओं चले सस्था के आपसी
सहयोग से चलाई जा रही है.