अभी
हाल ही में अयोद्धया मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू
महासभा के वकील की तरफ से दी गई नक्शे की कॉपी को फाड़ दिया था. राजीव धवन के सुर्प्रीम
कोर्ट में किये गये इस तरह के व्यवहार पर योग गुरू बाबा रामदेव ने उनकी जमकर खिचाई
लगाई है.
इस
पूरे घटनाक्रम पर बाबा रामदेव ने अपनी टिप्पणी देते हुऐ कहा कि राजीव धवन ने सुप्रीम
कोर्ट में जो कुछ भी किया वो उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है.
बाबा रामदेव ने
कहा,
'' अब वक्त आ गया
है जब सभी पक्षकारों को सद्भावनापूर्वक अपना समर्थन देना चाहिए. न कि राजीव धवन की
तरह गंदी हरकते करना चाहिए. भगवान राम की चित्र फाड़ देना और तथ्यों को और राम को
नकार देना एक घटिया मानसिकता है. एक सभ्य व्यक्ति का यह आचरण नहीं होना चाहिए.
इसकी निंदा होनी चाहिए.''