आशा शर्मा की आर्ट गैलरी का समापन
दिल्ली में 22 दिसंबर को आशा शर्मा द्वारा लगायी गई आर्ट गैलरी समापन समारोह हुआ।
इस समापन समारोह में प्रिंसिपल अनिल शर्मा, आशा शर्मा जिनकी पैन्टींग्स लगायी गयी थी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मकरंद प्रताप सिंह, सीनियर गवर्नमेंट अधिकारी स्मिता सिंह सहित कई गणमान्य अतिथिगण इस अवसर पर उपस्थित रहे। इन सब की उपस्थिति ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। आशा शर्मा अपने रचनात्मक कार्यों के द्वारा जो भी धन वे उपार्जन करती हैं, वह सारा धन कैंसर पीड़ितों की सेवा में लगा रही हैं। उनकी सेवा भाव की कोई सानी नही। आशा शर्मा नैनीताल के आसपास छोटे-छोटे गांव में भी जाकर कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता और सजगता फैलाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर सीनियर सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता मरंद परताप ने का की प्रभु आशा शर्मा को इसी तरह के कार्यों में आगे बढ़ने में और समर्थ बनाएं शक्ति दे ताकि वे समाज कल्याण में अपना भरपूर सहयोग देती रहे ।
उन्होंने कहा की प्रभु इन्हें इतनी शक्ति दे कि यह अपने नेकी भरे कदम को दिन पर दिन आगे लेती ही चली जाएं। हम इन्हें तहे दिल से बारंबार इस नोबेल कार्य के लिए बधाई और अपनी शुभकामनाएं प्रेरित करते हैं।