महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने मंगलवार को उनकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किये।
एक अधिकारी ने बताया कि नासिक पुलिस की एक टीम सुबह रत्नागिरी जिले के लिए रवाना हुई, जहां राणे फिलहाल अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ कर रहे हैं। राणे ने इसी यात्रा के दौरान सोमवार को रायगढ़ जिले में ठाकरे को ‘थप्पड़ मारने’ से संबंधित विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ठाकरे को यह तक नहीं पता है कि भारत को आजाद हुए कितने साल हो चुके हैं, अगर वह वहां होते तो उन्हें जोर से थप्पड़ मारते।
उन्होंने कहा,“ यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को आजादी के कितने साल हुए, यह नहीं पता। आजादी के कितने वर्ष हुए, यह पूछने के लिए वह अपने भाषण के दौरान पीछे झुक गए। अगर मैं वहां होता तो (उन्हें) एक जोरदार थप्पड़ लगाता।”