अर्जेंटीना में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा, “आज कोरोना वायरस के 12,982 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,002,662 हो गई है जिनमें से 803,965 मरीज स्वस्थ हुये हैं।”
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 451 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,716 हो गई है।
अर्जेंटीना अब कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में विश्व में अमेरिका, भारत, ब्राजील और रूस के बाद पांचवें स्थान पर आ गया है।