गांधीधाम एवं तिरुनेलवेली के बीच चलेगी एक और त्योहार विशेष ट्रेन

22-10-2020 12:31:49
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


पश्चिम रेलवे ने दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा तथा इस दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन के लिए चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की श्रृंखला में एक और विशेष ट्रेन गांधीधाम एवं तिरुनेलवेली के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है।

गुरूवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु 26 अक्टूबर से तीन दिसम्बर तक गांधीधाम-तिरुनेलवेली साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन की कुल 12 सेवाओं का परिचालन किया जायेगा।

ट्रेन सं. 09424/ 09423 गांधीधाम- तिरुनेलवेली साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (12 फेरे): ट्रेन सं. 09424 गांधीधाम- तिरुनेलवेली विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 14.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 11.30 बजे तिरुनेलवेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में 29 अक्टूबर को तिरुनेलवेली से छूटने वाली ट्रेन सं. 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम विशेष ट्रेन तिरुनेलवेली से 07.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.40 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। तत्पश्चात यह ट्रेन नॉन मानसून पीरियड में यानी पांच नवम्बर से तीन दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से 07.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, मडगाँव, कारवार, ठोकुर, मैंगलुरु जं., कोझीकोड, शोरानूर जं., त्रिशूर, एर्नाकुलम जं., कायमकुलम जं., तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नागरकोईल टाउन स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09424 की बुकिंग 23 अक्टूबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play