बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने उन कोरोना वारियर्स को थैंक यू कहा है जो संकट की इस घड़ी में भी अपना फर्ज निभाते हुए इस मुश्किल से लड़ रहे हैं।
कोरोनो वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए जहां पूरा देश अपने-अपने घरों में कैद है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस संकट की घड़ी में भी अपना फर्ज निभाते हुए इस मुश्किल से लड़ रहे हैं. ऐसे ही 'कोरोना वॉरियर्स' को अब देश के आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी ‘दिल से थैंक्यू’ कह रहे हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हाथ में एक सफेद पेपर पकड़ा है, जिसपर लिखा है दिल से थैक्यू। इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, “ नाम- अक्षय कुमार, शहर- मुंबई, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, सरकारी अधिकारी, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को दिल से थैंक्यू।”
शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हाथ में व्हाइट पेपर पकड़ रखा है। इस पेपर में लिखा, ‘‘दिल से थैंक्यू।शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं मुंबई से शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अपने और अपने पूरे परिवार की ओर से मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, बीएमसी, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, गवर्मेंट अधिकारियों और बिल्डिंग के गार्ड्स को दिल से थैंक यू कहना चाहती हूं. आप हैं इसलिए हम सुरक्षित हैं।’’