बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने थिअटर आर्टिस्ट्स की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का कहर भारत समेत दुनियाभर में जारी है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज लोगो की मदद को आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार पीएमकेयर फंड में 25 करोड़ का डोनेशन दिया था।अब वह मुंबई के थिअटर आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए हैं।
लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर इंडस्ट्रीज के काम बंद हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इससे काफी प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने एक थिअटर ओनर को फोन करके उनकी मदद करने की बात की थी।ओनर ने अक्षय इस ऑफर की तारीफ की और बताया कि आर्टिस्ट्स की इस महीने की सैलरी के लिए फंड इकट्ठा हो गया है।