बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करते नजर आयेंगे।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले ड्रामा-कॉमेडी फिल्म ‘सेल्फी’ बनाने जा रहे हैं। फिल्म सेल्फी सुपरहिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म का निर्माण दक्षिण के सुपरस्टार और निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन और मैजिक फ्रेम्स, जो इस कहानी के साथ अपनी पहली बड़ी हिंदी फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं, और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर किया जायेगा।
फिल्म ‘सेल्फी’ राज मेहता द्वारा निर्देशित, (स्वर्गीय)अरुणा भाटिया, हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित की जायेगी। यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।