बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने आने वाली फिल्म 'द बिग बुल' का टीजर रिलीज कर दिया है।
अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'द बिग बुल' का टीजर रिलीज कर दिया है। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, “इंट्रोड्यूजिंग द बिग बुल...मदर ऑफ ऑल स्कैम्स। ट्रेलर 19 मार्च को आएगा। फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी।”
बताया जा रहा है फिल्म की कहानी 1992 में इंडियन स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ा घोटाला करने वाले हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। अभिषेक बच्चन इसमें लीड रोल निभा रहे हैं। कोकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निकिता दत्ता और इलियाना डिक्रूज की भी अहम भूमिका है।