बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पौत्री आराध्या बच्चन के कोरोना से जंग जीतने पर खुशी जतायी है।
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी पुत्री आराध्या बच्चन की 12 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और दोनों घर में ही आइसोलेशन में थीं। बाद में उन्हें बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने घर पर उनकी जांच की और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। इसके बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना को मात देने के बाद ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
अमिताभ बच्चन ने भी खुशी जाहिर करते हुये ट्टीट किया, “अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक न पाया अपने आंसू। प्रभु तेरी कृपा अपार , अपरम्पार।”
इससे पूर्व अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि ऐश्वर्या राय और आराध्या को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, “निरंतर प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। आपका हमेशा आभारी रहूंगा। ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो अब घर पर हैं। मैं और मेरे पिता अब भी डॉक्टर की निगरानी में हैं।”
गौरतलब है कि 11 जुलाई की रात अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से ही दोनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।