भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्भाग्य से इस हादसे में विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गयी।
वायु सेना ने बुधवार को एक टि्वट कर कहा , “ वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान आज सुबह मध्य भारत में स्थित एक वायु सेना बेस से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी। ”
एक अन्य टि्वट में वायु सेना ने कहा , “ वायु सेना इस हादसे पर दुख तथा संवेदना प्रकट करती है औैर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। ”
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।