उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं ऑक्सीजन गैस की कमी की चर्चाओं के बीच जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आज कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी ।
गैस की अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने आज राघव गैस इज ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट का निरीक्षण करने बाद कहा कि जिले में ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं आने दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अर्चना श्रीवास्तव के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु पाता प्लांट के पास स्थित राघव गैस इज ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया।
वहां एक माह तक ऑक्सीजन गैस की सप्लाई की उपलब्धता बताई गई। लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु औषधि निरीक्षक /नोडल अधिकारी से वार्ता की गयी । यदि आवश्यकता होगी तो इनर्ट गैसिज के सिलेंडर को भी ऑक्सीजन सिलेंडर में बदलकर ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता क्षमता बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में जिले के अस्पतालों में मरीजों हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन गैस उपलब्ध है।