सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी से नीचे

03-02-2021 12:11:17
By : Sanjeev Singh


देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले एक दिन बाद फिर बढ़े और इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में भी मामूली बढ़ोतरी हुई वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर डेढ़ फीसदी से नीचे आ गयी है।

इस बीच देश में अब तक 41 लाख 38 हजार 918 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,039 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ सात लाख 77 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 14,225 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 62 हजार 631 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 3296 घटकर 1.60 लाख रह गये हैं और इसकी दर 1.49 फीसदी रह गयी है। इसी अवधि में 110 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 596 हो गया।
 

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.43 प्रतिशत है।

 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2114 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 42,830 रह गयी है वहीं 4011 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.36 लाख हो गयी है जबकि 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,139 हो गया है।

 

केरल में इसी दौरान 47 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 5747 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 69,409 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.65 लाख हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3776 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 48 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1217 रह गयी है। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,858 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6.23 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

 

देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5943 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,223 हो गया है तथा अब तक 9.22 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 2008 रह गये हैं और 1604 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.91 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1197 रह गये हैं। वहीं 147 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4517 रह गयी है तथा अभी तक 12,367 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.22 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 296 कम होकर 5007 रह गये हैं। इस महामारी से 8668 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.86 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5305 रह गये हैं और 10,188 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.54 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 21 बढ़कर 2122 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.65 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5628 मरीजों की जान जा चुकी है।

 

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 131 घटकर 2423 रह गये हैं तथा अब तक 2.49 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3815 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 49 बढ़कर 4173 हो गये हैं। राज्य में 2.98 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं दूसरे दिन भी पांच और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3711 हो गयी है।

 

गुजरात में सक्रिय मामले 3203 रह गये हैं तथा 4389 लोगों की मौत हुई है और 2.54 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 802 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1505 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.57 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

 

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3023, राजस्थान में 2768, जम्मू-कश्मीर में 1938, ओडिशा में 1906, उत्तराखंड में 1651, असम में 1083, झारखंड में 1075, हिमाचल प्रदेश में 980, गोवा में 768, पुड्डुचेरी में 651, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 371, चंडीगढ़ में 335, मेघालय में 147, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

 

Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play