बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने जा रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिषेक के बॉलीवुड में 20 साल होने जा रहे हैं। अपनी इस उपलब्धि को लेकर अभिषेक बच्चन भी खासा खुश और इमोशनल नजर आ रहे हैं। उन्होंने खूबसूरत पोस्ट के जरिए अपने इस सफर को याद भी किया है और हर उस शख्स को शुक्रिया भी बोला है जिन्होंने उनके करियर में सक्रिय भूमिका निभायी।
अभिषेक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,“ ये विश्वास करना मुश्किल है कि मैं बतौर एक्टर 20 साल पूरे करने जा रहा हूं। ये लाजवाब सफर रहा है। मैं उन लोगों में नहीं हूं जो अपने अतीत का सोचते रहते हैं, लेकिन अपने अच्छे और बुरे समय को याद रखना भी जरूरी होता है। #रोडटू20मेरी एक कोशिश है आपको मेरे इस सफर के बारे में कुछ बताने की। कई लोगों ने एक ऐसे इंसान में भरोसा दिखाया जो थोड़ा अजीब था, जो 22 साल की उम्र में विदेश से आया था लेकिन अब वो 20 साल पूरे करने जा रहा है।”