बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर अभय देओल की आने वाली वेब सीरीज फिल्म द ऑड्स का टीजर रिलीज हो गया है।
अभय देओल को इंडस्ट्री में उनके फिल्म सेलेक्शन के लिए जाना जाता है।अभय देओल फिल्मों से अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रिय हैं।इन्हीं में से एक फिल्म है द ऑड्स। इस फिल्म में अभय देओल एक टीनएज लड़की के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है।
अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द ऑड्स का टीजर शेयर किया है। टीजर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ,“ऐसा हमेशा देखने को मिला है कि एक 40 साल का शख्स हमेशा एक टीनएज लड़की से प्यार करता है। विवेक नाम है उसका। ऑड नहीं लग रहा। विवेक काफी स्मार्ट है।” बताया जाता है कि फिल्म में अभय रॉकस्टार बने हैं।अभय फिल्म में यशश्विनी दयामा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।