पिछली काफी दिनों चुनावों
रस्साकशी और सरगर्मियों के बाद हरियाणा में कल विधानसभा परिणाम आये है. इस परिणाम
के ये भी लगभग स्पष्ट हो गया है कि इस राज्य एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी अपनी
सरकार बनाने जा रही है. हालाकि इस बार ये पार्टी स्पष्ट बहुमत से थोड़ी सी दूर गई
लेकिन निदर्लीय विधायकों की सहायता हरियाणा में सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनने
वाली हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन भी दे दिया
है.
जनता ने इस बार सरकार बनाने के लिए किन विधायकों को चुना है इसका खुलासा चुनाव निगरानी
संस्था एसोयिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिर्पाट से हो रहा
है. इस रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति
हैं. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इस बार करोड़पति विधायकों की संख्या में 10
प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
इस रिपोर्ट के अनुसार
हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत 18.29 करोड़ रुपये है जबकि 2014 में यह 12.97 करोड़ रुपये था. एडीआर के विश्लेषण के अनुसार बीजेपी के 40 में से 37 विधायक और कांग्रेस के 31 में से 29 विधायक करोड़पति हैं. दुष्यंत चौटाला की जननायक
जनता पार्टी (जजपा) के 10 विधायक सबसे अमीर हैं जिनकी औसत संपत्ति 25.26 करोड़ रुपये है.