गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने नवसारी जिले में मिट्टी बेचने का धंधा करने वाले एक व्यवसायी से 90 हजार रूपये की रिश्वत लेने के मामले में एक मामलतदार समेत तीन अधिकारियों और एक क्लर्क को आज रंगेहाथ पकड़ लिया।
एसीबी के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने आज यूएनआई को यह जानकारी देते हुए बताया कि यशपाल पी गढ़वी, मामलतदार नवसारी ग्राम्य, शैलेष ए रबारी-सर्किल अधिकारी, संजय आई देसाई-उप मामलतदार और कपिल आर जेठवा-क्लर्क मामलतदार कार्यालय नवसारी को रंगेहाथ पकड़ा गया है।
शिकायतकर्ता व्यवसायी के पास मिट्टी बिक्री संबंधी कागजात होने के बावजूद उसके ट्रकों को जब्त कर उससे एक लाख 10 हजार की रिश्वत की मांग की गयी थी जिसमें से 20 हजार रूपये वह पहले ही दे चुका था। आज जाल बिछाकर चारों को मामलतदार कार्यालय से पकड़ लिया गया।